‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे पर धीरेंद्र शास्त्री ने कह दी बड़ी बात
नई दिल्ली : बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे देश में सबसे बड़ी समस्या जात-पात और ऊंच-नीच की है. सबको एक साथ लाने के लिए और हिंदुओं को जगाने के लिए हम यात्रा (Yatra) निकालेंगे. लोगों से भिक्षा मांगेंगे. ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर यह राजनीतिक नारा है तो हम कुछ नहीं कह सकते लेकिन सामाजिक रूप से यह बिल्कुल सही है यदि हम बंटेगे तो कटेंगे.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम धीरे-धीरे अल्पसंख्यक हो जाएंगे. कई देशों में रहने वाले हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं. कनाडा के हिंदुओं को भगा दिया जाता है. हिंदुओं के लिए एक भी जगह नहीं है जहां वह सुरक्षित हों. 21 नवंबर से हम 160 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अगर महंत होने के नाते नारा दिया है तो हम इसको लेकर कहेंगे कि अगर भारतीय बटेंगे तो चीन और पाकिस्तान हमें काटेंगे.