स्पोर्ट्स

आईपीएल 2021 के लिये धोनी की प्रैक्टिस शुरू, सीएसके की चैंपियन बनने पर निगाह

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल फ्रैंचाइज़ी चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के प्लेयर्स ने नियमों के तहत आइसोलेशन के बाद आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव निकलने के बाद प्रैक्टिस शुरू कर दी. सीएसके के शिविर के पहले दिन कप्तान धोनी के अलावा बल्लेबाज अंबाती रायुडु, रुतुराज गायकवाड और कुछ अन्य प्लेयर्स ने भी नेट प्रैक्टिस की.

शिविर में तमिलनाडु के एन जगदीसन, आर साई किशोर और सी हरि निशांत ने धोनी और रायुडु के साथ प्रैक्टिस की.चेन्नई सुपरकिंग्स के इस शिविर में नये गेंदबाज हरिशंकर रेड्डी भी है.टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने बोला कि, सीएसके प्लेयर्स ने अपना आइसोलेशन पूरा करने के बाद प्रैक्टिस शुरू की है.

उन्होंने बोला कि आने वाले दिनों में लेग स्पिनर कर्ण शर्मा और भगत वर्मा भी टीम के साथ जुड़ेंगे. धोनी बुधवार को यहां आये थे. आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी और वही चेन्नई सुपरकिंग्स का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को होगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button