धोनी अभी भी फटाफट क्रिकेट के बादशाह
भले ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में धोनी का बल्ला कोई खास कमाल नहीं दिखा सका है लेकिन इस फॉर्मेट में वो अभी भी सबके दिलो पर राज कर रहे है. ये खुलासा एक सर्वे में हुआ है. देश के पहले ऑनलाइन स्पोर्ट्स रेडियो चैनल स्पोर्ट्स फ्लैश द्वारा किये इस ऑनलाइन सर्वे में में 12 लाख ने हिस्सा लिया था.
इस बारे में स्पोर्ट्स फ्लैश के फाउंडर रमन राहेजा के अनुसार इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी फैन्स महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट का किंग कहते है. उन्होंने इस सर्वे के स्तर को समझे तो इसे 32 दिनों में 40 लाख बार देखा गया जिससे मालूम हुआ कि इस देश में क्रिकेट की लोकप्रियता कितनी है और ये खत्म नहीं हो सकती है.
इस सर्वे में जो क्रिकेटर्स शामिल हुए थे वो उनके पिछले प्रदर्शन एक विशेषज्ञ पैनल और स्पोर्ट्स फ्लैश के कमेंटेटर द्वारा आईपीएल) के मूल्यों के आधार पर हुआ था. सभी 127 मैचों के लिए मतदान स्पोर्ट्स फ्लैश के सोशल मीडिया हैंडल पर हुआ था.
इसके लिए पूरी दुनिया की अलग-अलग टीमों से 128 क्रिकेटर्स को शामिल किया गया था और अलग-अलग स्टेज के 127 मुकाबलों के बीच रोमांचक और दिलचस्प जंग हुई. सर्व के सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी का सामना युवराज सिंह से हुआ जबकि दूसरे सेमीफाइनल में रोहित शर्मा के सामने विराट कोहली थे.
इसके बाद फाइनल में धोनी और विराट कोहली के बीच मैच हुआ जिस में धोनी ने बाजी मारी. इस समय आईपीएल में सीएसके की कप्तानी कर रहे धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2004 में कदम रखा था और 15 अगस्त 2020 को सन्यास ले लिया था. धोनी ने 350 वनडे, 90 टेस्ट व 98 टी20 मैच खेले हैं.