स्पोर्ट्स

धोनी ने सिराज को बताया ऐसे करना चाहिए आलोचको का सामना

स्पोर्ट्स डेस्क : अबू धाबी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में केकेआर के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज उसके बाद सुर्खियों में आ गए है. हालांकि पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस गेंदबाज ने काफी आलोचना हुई थी. पिछले सत्र में अपनी गेंदबाजी की वजह से ट्रोल हुए सिराज ने इस सत्र में अपने खेल से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.

आईपीएल में दो मेडन ओवर डालने वाले एकमात्र गेंदबाज सिराज ने खुलासा किया कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें आलोचनाओं का सामना कैसा किया जाए उसका उपाय बताया. सिराज ने केकेआर के खिलाफ जैसी घातक गेंदबाजी की उसके चलते आरसीबी ने आठ विकेट से जीत मिली थी. 26 वर्षीय सिराज के अनुसार धोनी ने उन्हें सलाह दी थी कि कभी किसी अच्छी या बुरी राय को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.

आरसीबी के आधिकारिक अकाउंट पर साझा किए गये वीडियो में सिराज बोले कि माही भाई (एमएस धोनी) हमेशा राय देते हैं कि कभी किसी और की राय को गंभीरता से मत लेना. एक बेकार मुकाबले में वो दावा करेंगे कि तुम अच्छे प्लेयर नही हो, अगर तुम उसके बारे में सोचेगे तो तुम पागल हो जाओगे. अपना ध्यान हमेशा अगले मुकाबले पर केंद्रित करना.

यही आलोचक तुम्हारी शानदार गेंदबाजी की तारीफ करेंगे. सिराज ने ये बताया कि केकेआर से मैच से पहले हॉस्पिटल में एडमिट हुए अपने पापा के लिए मैं चिंतित था. मुकाबले के बाद मैंने घर पर फोन किया तो मुझे ये जानकर हैरानी हुई कि मेरे पापा घर लौट आए हैं. ये मेरे लिए अच्छी खबर थी.

Related Articles

Back to top button