स्पोर्ट्स

नही रहे धोनी के गुरु देवल सहाय, माही को ऊंचाई तक पहुंचाने में रहा योगदान

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया के बेहतरीन कप्तानों में आज महेंद्र सिंह धोनी का एक नाम है तो इसमें उनके गुरु रहे देवल सहाय का बहुत बड़ा योगदान है. धोनी के गुरु रहे देवल सहाय की 73 साल की उम्र में मंगलवार को रांची के एक अस्पताल में मौत हो गयी. रांची में पहली टर्फ पिच तैयार करने वाले सहाय के परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ की वजह से अस्पताल में एडमिट कराया गया था जहां से उन्हें नौ अक्टूबर को अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

सहाय का असली नाम देवब्रत था, लेकिन लोग उन्हें प्यार से देवल बुलाते थे.ये तो सभी जानते है कि धोनी की है कप्तानी में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जितने के बाद 2011 में वनडे वर्ल्डकप जीता था. देवल सहाय का एमएस धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ‘ में भी जिक्र है. महेंद्र सिंह धोनी को आज क्रिकेट जगत में इस ऊंचाई तक पहुंचाने वाले देवल सहाय ही है.

मेकॉन, सीएमपीडीआई व सीसीएल में ऊंचे पदों पर रहे देवल सहाय ने अपने कार्यकाल में कई क्रिकेटरों की सीधी नियुक्ति की थी. देवल ने ही धोनी को रेलवे से लाकर सीसीएल में खिलवाया था. देवल की मौत के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में उनके बेटे ने अभिनव आकाश सहाय ने बोला कि घर पर लगभग 10 दिन रहने के बाद उन्हें एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था जहां जटिलता होने के बाद सुबह लगभग 3 बजे रांची में मौत हो गयी थी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button