स्पोर्ट्स

पहली पारी को देखकर गेंद की लेंग्थ का अंदाजा लगाया जा सकता था: धोनी

पहली पारी को देखकर गेंद की लेंग्थ का अंदाजा लगाया जा सकता था: धोनी

शारजाह (एजेंसी): चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद कहा है कि जीत का श्रेय राजस्थान के गेंदबाजों को जाता है।

राजस्थान ने संजू सैमसन के 74 रन की तूफानी पारी तथा स्मिथ की 69 रन की सधी हुई पारी की बदौलत 216 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। चेन्नई की ओर से फाफ डू प्लेसिस ने 72 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके और राजस्थान के गेंदबाजों ने चेन्नई को 20 ओवर में छह विकेट पर 200 रन के स्कोर पर रोक कर मैच 16 रन से जीत लिया। चेन्नई की दो मैचों में यह पहली हार है।

धोनी ने कहा, “217 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए हमें मजबूत शुरुआत की जरुरत थी जो इस स्कोर के हिसाब से सही नहीं थी। स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने काफी शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन हमें जीत का श्रेय उनके गेंदबाजों को देना होगा। पहली पारी को देखकर गेंद की लेंग्थ का अंदाजा लगाया जा सकता था। स्पिनर अच्छा कर सकते थे। हमारे स्पिन गेंदबाजों ने कुछ गलतियां की। अगर हम राजस्थान को 200 रन के स्कोर तक रोकने में सफल होते तो यह एक अच्छा मुकाबला होता।”

जोकोविच ने जीता 36वां मास्टर्स, नडाल का रिकॉर्ड तोड़ा

ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरने पर कप्तान ने कहा, “मैंने लंबे समय से बल्लेबाजी नहीं की थी और 14 दिनों के क्वारेंटीन पीरियड से कोई मदद नहीं मिली। इसके अलावा मैं कुछ अलग करना चाहता था और सैम करेन को अवसर देना चाहता था।”

उन्होंने कहा, “आपके पास अलग चीजें करने के अवसर होते हैं और अगर आप इसमें सफल नहीं होते तो आपको अपनी मजबूती देखनी होती है। डू प्लेसिस ने काफी शानदार बल्लेबाजी कर पारी को संभाला जैसा एक बल्लेबाज करता है। उन्होंने स्कवायर लेग को नजरअंदाज किया और लांग-ऑन और लांग-ऑफ की ओर खेला।”

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने अंतिम ओवर में तीन छक्के जरुर लगाए लेकिन इनसे राजस्थान रॉयल्स को 16 रन से मिली जीत पर कोई असर नहीं हुआ। संजू सैमसन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने में जोफ्रा आर्चर की बल्लेबाजी अहम रही।

उन्होंने अंतिम ओवर में लुंगी एनगिडी को लगातार चार छक्के जड़ते हुए राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 200 से बाहर पहुंचा दिया। इसके बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने चेन्नई पर लगातार दबाव बनाकर रखा और मैच को 17 रनों के अंतर से जीतकर शानदार शुरुआत की।

दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button