

फाइनल में आरईपीएल क्रूसेडर्स को 20 रन से हराया
पार्थ क्रिकेट मैदान पर ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट पर 226 रन बनाए। अंश यादव के शतक के बाद प्रशांत श्रीवास्तव (60 रन, 68 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) ने अर्धशतक जड़ा। आरईपीएल क्रूसेडर्स से आनन्द अंबेडकर और कृतज्ञ सिंह ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में आरईपीएल क्रूसेडर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वेश राजभर (60), कृतज्ञ सिंह ( 29), अनुज कुमार (नाबाद 24), और मलय सिंह व प्रियांशु श्रीवास्तव ( 23-23 रन) की पारियों के बावजूद निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 206 रन ही बना पाई। ध्रुव अकादमी से मिलन यादव ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 39 रन देकर पांच विकेट चटकाए।