

एलडीए कोचिंग से उत्कर्ष अवस्थी, अक्शदीप नाथ, जीशान अंसारी व मनोज सिंह कोे एक-एक विकेट मिला। जवाब में एलडीए कोचिंग सेंटर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 38 ओवर में 170 रन ही बना सकी। टीम से मनोज सिंह (68 रन, 79 गेंद, 7 चौके) ने अर्धशतक जड़ा। एस मित्रा ने 28 और प्रियांशु आनन्द ने 27 रन का योगदान किया। ध्रुव अकादमी से अभिषेक कौशल ने आठ ओवर में एक मेडन के साथ 24 रन देकर सात विकेट झटके। अंश यादव को दो विकेट मिले।
मैन ऑफ़ द सीरीज एलडीए कोचिंग के मनोज सिंह, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अखिल इंफ्रा के अमित चोपड़ा व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ध्रुव क्रिकेट अकादमी के अभिषेक कौशल चुने गए। समापन समारोह में मृत्युंजय त्रिपाठी ने पुरस्कार वितरित किए।
मैन ऑफ़ द सीरीज एलडीए कोचिंग के मनोज सिंह, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अखिल इंफ्रा के अमित चोपड़ा व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ध्रुव क्रिकेट अकादमी के अभिषेक कौशल चुने गए। समापन समारोह में मृत्युंजय त्रिपाठी ने पुरस्कार वितरित किए।