मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिसमें ब्लड शुगर लेवल का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होता है। एक छोटी सी भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। इसी वजह से डॉक्टर्स पेशेंट्स से उनके खानपान और दवाओं को लेकर सतर्कता बरतने को कहते हैं। डायबिटीज के रोगी को जितना ध्यान अपने खाने की चीजों में देना चाहिए उतना ही ध्यान उसे इस बात का भी रखना चाहिए कि वो किन पेय पदार्थों को ले रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पेय पदार्थ रक्त में तेजी से घुलनशील होते हैं जिससे कि ब्लड शुगर लेवल तुरंत प्रभावित होता है।
आज हम आपको कुछ ऐसे पेय पदार्थों के बारे में बताएंगे जो डायबिटीज रोगियों की शुगर को कंट्रोल करने में रामबाण हैं-
पिएं आंवला जूस
आंवला को डायबिटीज रोगियों के लिए असरदार माना जाता है। ये ना केवल उनके शुगर लेवल को कंट्रोल करने का काम करता है बल्कि इसके सेवन से सेहत को कई और फायदे भी होते हैं। शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए आप दो चम्मच आंवले के रस में एक चुटकी हल्दी पाउडर के साथ सुबह खाली पेट पिएं।
पालक का जूस
पालक का जूस भी डायबिटीज पेशेंट के लिए असरदार है। पालक में फोलेट, आहार फाइबर के अलावा विटामिन ए, बी, सी और ई साथ के भी होता है। फाइबर पाचन को धीमा करने में मदद करता है जिससे कि चीनी जल्दी से मेटाबोलाइज नहीं होती है। जिसके कारण ब्लड शुगर लेवल के बढ़ने का कारण नहीं बनती है।
पिएं गाजर का जूस
डायबिटीज पेशेंट ठंड में गाजर को अपनी डाइट में शामिल करें। इसमें विटामिन बी 6 के अलावा मैग्नीशियम, बीटा कैरोटीन पाया जाता है। ये सभी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। मधुमेह के रोगी जब अपनी डाइट में गाजर को शामिल करते हैं तो इससे शरीर में मौजूद इंसुलिन की मात्रा को बरकरार रखने में मदद मिलती है जिसके कि ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है।