पन्ना जिले के 6 मजदूरों की रातोंरात चमकी किस्मत, खदान से मिला 30 लाख का हीरा
पन्ना । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) में जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम जारुआपुर में एक खेतिहर मजदूर सुनील कुमार को उज्जवल किस्म का 6.29 कैरेट का हीरा (Diamond) मिला है. इसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने और बंद पड़े काम के चलते सुनील ने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर हीरा कार्यालय से हीरा खदान खोदने के लिए पट्टा लिया था.
लीज पर ली गई खदान में खुदाई के दौरान उज्जवल किस्म का हीरा मिला, जिसे पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है. हीरा मिलने से सुनील और उसके 5 साथियों की खुशी का ठिकाना नहीं है. सुनील कुमार ने कहा कि आज बेहद खुशी हुई है कि मुझे हीरा मिला है.
सुनील ने कहा कि हम 6 लोग इस हीरे में पार्टनर हैं. सभी के घर की आर्थिक स्थित खराब होने की वजह से वह बच्चों की अच्छी परवरिश को लेकर चिंतित थे. उन्होंने खदान ली और भगवान ने उनकी सुन ली.
वहीं हीरा कार्यालय पन्ना के अनुपम सिंह का कहना है कि आज 6.29 कैरेट का हीरा कार्यालय में जमा किया गया है, जिसे आगे आने वाली हीरों की नीलामी में रखा जाएगा. 12% रॉयल्टी काटकर शेष हीरे की राशि मजदूर को दे दी जाएगी.