ट्रेलर का डीजल टैंक फटने से चालक और खलासी जिंदा जले
अजमेर : जिले के ब्यावर में नरबदखेड़ा के पास ओवरटेक के चक्कर में ब्यावर-उदयपुर हाइवे पर बुधवार देर रात ट्रेलर और कंटेनर की भीषण टक्कर में ट्रेलर का डीजल टैंक फटने से लगी आग में ट्रेलर के चालक और खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई। कंटेनर के चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई।
शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई
हाइवे से गुजर रहे लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और ब्यावर से दमकल की गाड़ियां पहुंची। आग इतनी तेज थी कि दमकल की गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, चालक और खलासी के शव आग में बुरी तरह से जल गए थे। उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है।
कुरकुरे के पैकेट भरा हुआ था कंटेनर
हादसे के दौरान जिस कंटेनर में आग लगी थी, उसमें कुरकुरे के पैकेट भरे हुए थे। ऐसे में डीजल टैंक फटने से लगी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। ड्राइवर और खलासी को नीचे उतरने तक का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गईं थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।
जांच में जुटी पुलिस
ट्रेलर के नंबर के आधार पर पुलिस ने मालिक को फोन किया है। वह जयपुर के शाहपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि मालिक के आने के बाद ही मृतकों की शिनाख्त होगी। कंटेनर के ड्राइवर और खलासी का भी पुलिस पता लगा रही है। जवाजा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। ब्यावर वृत्ताधिकारी हीरालाल सैनी और जवाजा थाना प्रभारी महावीर प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े : 9 साल की बच्ची की यौन उत्पीड़न के बाद गला दबाकर हत्या – Dastak Times
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos