Uncategorized

दिग्विजय ने कसा तंज, बोले- सारे भू माफिया को पनपाने का काम तो मामू ने ही किया

दिग्विजय ने कसा तंज, बोले- सारे भू माफिया को पनपाने का काम तो मामू ने ही किया

भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त हो गई है और आए दिन उन पर कार्यवाई कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर राज्य के भू-माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो राज्य छोडक़र चले जाएं, नहीं तो वो सभी को जमीन में गाड़ देगे। शिवराज के इस अंदाज पर मप्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है और सवाल पूछे हैंं।

दिग्विजय सिंह ने शनिवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर माफियाओं के खिलाफ प्रदेश में चल रही कार्यवाई पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि शिवराज जी कहते हैं भू-माफिया, अवैध कब्जा करने वाले को 10 फुट जमीन में गाढ़ दूंगा।

लालबर्रा बालाघाट में तहसीलदार द्वारा सरकारी भवन को तोडक़र भूमाफियाओं को अवैध कालोनी बनाने शासकीय भूमि से सडक़ दी जा रही है। शिकायत होने पर भी कुछ नहीं वाह शिवराज सिंह जी वाह!!

एक अन्य ट्वीट

एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने सीएम शिवराज के कार्यकाल में भाजपा नेताओं पर अवैध अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए का कि 15 साल में कौन से भू माफिया के खिलाफ़ शिवराज उर्फ़ मामू ने कार्यवाही की? जऱा बताएं तो। सारे भू माफिया को पनपाने का काम तो मामू आपने ही किया है। प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में शासकीय ज़मीनों पर कॉलोनी कट गईं और सभी आपके शिष्य हैं। सूची चाहिए? मैं दे दूँगा।

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि 1995 के बाद भोपाल का मास्टर प्लॉन आज तक क्यों नहीं बना? सैंकड़ों अवैध कॉलोनियां कट गईं, आपने आज तक किसी भी अवैध कॉलोनायजऱ के खिलाफ़ कोई भी कार्यवाही की हो तो बताएं। यदि साहस है तो न्यायिक जॉच आयोग का गठन करें मैं प्रमाण दूँगा। केवल जुबानी जमा खर्च करने के आप आदी हैं।

क्या कहा था शिवराज ने

दरअसल शुक्रवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आयोजित किसान सम्मान कार्यक्रम में भाग लेने होशंगाबाद के बाबई में पहुंचे थे। इस दौरान अपने संबोधन में पूरी फिल्मी सिंघम वाली स्टाइल में सीएम शिवराज सिंह ने गुंडों और बदमाशों को प्रदेश छोडऩे की धमकी देते हुए कहा कि, ‘आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं, गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं, पूरे फॉर्म में है मामा अभी। एक तरफ माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है। मसल पावर का, रसूख का इस्तेमाल करके कहीं अवैध कब्जा कर लिया, कहीं भवन बना दिया, कहीं ड्रग माफिया है। सुन लो रे! मध्यप्रदेश छोड़ देना, नहीं तो 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ दूंगा। सुशासन का मतलब जनता परेशान न हो, गुंडे, बदमाश, फन्ने खां यह कोई नहीं चलने वाले अब।

यह भी पढ़े: कोविड-19 काल के दौरान चेंज मेकर बना रजत सिनर्जी फाउंडेशन – Dastak Times 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

 

Related Articles

Back to top button