उत्तर प्रदेशराज्य

इटावा में डिंपल यादव का बड़ा बयान, बोलीं- परिवर्तन का आ गया समय, देश में होगा बड़ा बदलाव

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव पहुंची। जहां उन्होंने अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित किया तो वहीं भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

इटावा लोकसभा सीट पर 13 मई को होने वाले चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने जिले में तैयारियां जोरों के साथ शुरू कर दी हैं। वहीं आज भरथना इलाके में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव पहुंची। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी पार्टी के प्रत्याशी की जीत के लिए जनता से वोट मांगे। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि देश में लगातार महंगाई बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार ने जिन मुद्दों पर बात कही थी जनता से वादे किए थे उनको आज तक पूरा नहीं किया है। महिलाओं को यह लोग पेंशन नहीं दे रहे हैं। अग्नि वीर योजना से युवाओं का भविष्य खराब कर रहे हैं। देश में अब यह चुनाव परिवर्तन के लिए हो रहा है विकास के लिए हो रहा है। संविधान को बचाने के लिए हो रहा है।

डिंपल यादव ने मंच पर खड़े होकर कहा है कि आप सभी को पता है कि किस तरीके से सरकार चुनाव कर रही है। लेकिन आप लोगों को डरने की कोई भी जरूरत नहीं है। बस चुनाव में 2 दिन बाकी रह गए हैं। आप लोगों को बस इतना करना है कि सुबह 7:00 से 12:00 तक अपने मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंचा दें और उनका वोट पढ़वाये। डिंपल ने कहा कि हम लोगों को मिलकर अपने प्रत्याशी को जिताना है चाहे उसके लिए प्राण जाए पर बचन जाए। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने किसानों की दोगुनी आई करने की बात कही थी लेकिन आय दोगुनी नहीं हुई है। मौजूदा सरकार की नियत और नीति दोनों में खोट है। ऐसे में आप लोग मतदान के दिन अपने घरों से बाहर निकले और अधिक से अधिक संख्या में मतदान जरूर करें। आपका एक वोट सरकार बदल सकता है।

Related Articles

Back to top button