राज्यस्पोर्ट्स

बोले दिनेश कार्तिक – इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा टी-20 विश्वकप का फाइनल

स्पोर्ट्स डेस्क : टी-20 विश्वकप की शुरुआत 17 अक्टूबर होगी. हाल ही में आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए पूरा शेड्यूल जारी किया है. बीसीसीआई की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप के मैच यूएई और ओमान में होंगे. भारत अपने सफर की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ करेगा.

टी20 विश्व कप का शेड्यूल सामने आने के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बोला कि भारतीय टीम उनकी फेवरेट टीम है और इसके बाद नंबर आता है वेस्टइंडीज का. दिनेश कार्तिक ने बोला कि, टी20 वर्ल्ड कप में मेरी फेवरेट टीम भारत है और दूसरी फेवरेट टीम वेस्टइंडीज है. मुझे लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच ही खेला जाएगा.

भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हर मैच जीता है और मैं चाहूंगा कि यह रिकॉर्ड बना रहे. भारत को टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-2 में रखा गया है, वेस्टइंडीज ग्रुप-1 में है. ग्रुप राउंड में हर टीम को पांच-पांच मैच खेलने होंगे. भारत को 24 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 3 नवंबर, 5 नवंबर और 8 नवंबर को अपने मैच खेलने हैं. भारत के साथ ग्रुप-2 में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान की टीमें हैं.

ये भी पढ़े : जारी हुआ टी-20 विश्वकप का फुल शेड्यूल

दो टीमें राउंड-1 से यहां पहुंचेंगी. टी20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को जबकि दूसरा 11 नवंबर को होगा. फाइनल मैच 14 नवंबर को दुबई में खेला जाना है. भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड खिताब जीता था, वेस्टइंडीज 2012 और 2016 में ये ख़िताब जीता है. वेस्टइंडीज इकलौती ऐसी टीम है, जिसने दो बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है.

Related Articles

Back to top button