पुलिस पदों की सीधी भर्ती-2016: कड़ी सुरक्षा की बीच शुरू हुई परीक्षा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन व सुधार विभाग में महिलाओं व पुरुषों के लिए जेल वार्डर, फायरमैन (पुरुष) व आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2016 की लिखित परीक्षा शनिवार को सूबे के दस जनपदों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुुुुबह निर्धारित समय 10 बजे से शुरू हो गयी है।
सुबह से ही सेंटरों पर अभ्यर्थियों की लंबी लाइन देखने को मिली। परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों को हाथ सैनिटाइज कराने और मास्क पहनने के बाद ही प्रवेश दिया गया।
6.83 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया
प्रदेश में दो दिन (शनिवार और रविवार) को होने वाली इस लिखित परीक्षा में परीक्षा के लिए तकरीबन 6.83 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा दो पालियों में होनी है। पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे के बीच कुल 335 केंद्रों पर परीक्षा होगी।
सॉल्वर गिरोह पर नजर
परीक्षा के दौरान सॉल्वर गिरोह पर नजर रखने के लिये एसटीएफ व सर्विलांस की टीम को लगया गया है। परीक्षा जनपद लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, बरेली, गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर, गाजियाबाद, कानपुर नगर, मेरठ व वाराणसी के कुल 335 परीक्षा केंद्रों पर होगी।
उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ अपना आधार कार्ड भी लाना अनिवार्य होगा। लखनऊ में शनिवार को 72 सेंटर में परीक्षा आयोजित की गई है।
सभी सेंटर पांच जोन में विभाजित किए गए हैं, जिनके नोडल अधिकारी डीसीपी बनाए गए हैं। यही नहीं पांच सेंटर के नोडल अधिकारी एक एसीपी रहेंगे। प्रत्येक सेंटर पर एक इंस्पेक्टर केंद्र व्यवस्थापक बनाए गए हैं।
यह भी पढ़े:- एटीजीएएस ने तेज धमाके के साथ 55 किग्रा के गोले को सटीक निशाने पर दागा – Dastak Times
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। कुल 22 थाना क्षेत्रों में परीक्षाएं होंगी। सभी केंद्रों पर इंस्पेक्टर, दारोगा, कांस्टेबल व महिला पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। तकरीबन 750 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराकर परीक्षा सकुशल संपन्न कराई जाएगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।