जोधपुर घूमने आई कोरियन लड़की से हुई गंदी हरकतें कैमरे में कैद, DCW ने CM गहलोत को लिखा पत्र
नई दिल्ली/जोधपुरः दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिख कर जोधपुर के एक किले में एक कोरियाई महिला का कथित यौन उत्पीड़न करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज करने का आग्रह किया। आयोग ने कहा कि उसे यह पता चला है कि जोधपुर के एक किले में एक कोरियाई ‘ब्लॉगर’ का एक व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न किया। महिला किले में घूम रही थी, तभी एक व्यक्ति ने कथित तौर पर उसका पीछा किया और उसके साथ अश्लील हरकत की। डीसीडब्ल्यू ने कहा कि महिला दौड़ी, चीखी और मदद की गुहार लगाई। पूरी घटना एक वीडियो में दर्ज हो गई और सोशल मीडिया पर उसका व्यापक रूप से प्रसार किया गया।
डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पत्र में लिखा है,‘‘मैं यौन उत्पीड़न की इस तरह की हरकत की कड़ी निंदा करती हूं और इसे अंजाम देने वाले के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का आपसे अनुरोध करती हूं। मैं आपसे यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करती हूं कि इस जघन्य कृत्य में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज की जाए और उसे तुरंत गिरफ्तार कर अदालत के कठघरे में खड़ा किया जाए। मैं आपसे पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का भी आग्रह करती हूं।”
पत्र में कहा गया है, ‘‘मैं, महिला को आवश्यक सहायता करने का आपसे अनुरोध करती हूं, जो कि एक विदेशी नागरिक है। यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि इस मुश्किल घड़ी में वह उपयुक्त कानूनी सहायता, परामर्श और अन्य आवश्यक मदद प्राप्त करे। मैं विषय में आपके कार्यालय द्वारा शीघ्र कार्रवाई किए जाने की आशा करती हूं, ताकि महिला को न्याय मिल सके। साथ ही, भविष्य में इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जाएं।” इस बीच, राजस्थान में पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने मामले के सिललिसे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। महिला ने घटना को अपने मोबाइल फोन से रिकार्ड किया और वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया था।
जोधपुर पूर्व की पुलिस उपायुक्त अमृता दुहन ने कहा कि पुलिस ने विदेशी नागरिक के यौन उत्पीड़न का वीडियो देखकर स्वत: कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 (संघेय अपराध रोकने के लिए गिरफ्तारी) के तहत एक मामला दर्ज किया गया और आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच के दौरान व्यक्ति को मानसिक रूप से अस्वस्थ पाया गया। सदर कोतवाली के प्रभारी अधिकारी दिनेश लखावत ने कहा कि कथित घटना सोमवार सुबह हुई थी, जब महिला सीढ़ियों से पचेटिया पहाड़ी से नीचे उतर रही थी। वीडियो में व्यक्ति को महिला के साथ अश्लील हरकत करते देखा जा सकता है।