राज्य

गया में आसमान से बरसी आफत, बिजली गिरने से पांच लोगों की गई जान; खेत में धान की रोपाई कर रहे थे सभी

गया: बिहार के गया जिले में एक बार फिर आसमान से आफत बरसी है, जहां गुरुवार को वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य झुलस गए। वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के पनारी गांव की है। बताया जा रहा है कि पनारी गांव में कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान वज्रपात हुआ। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

मृतकों की पहचान पनारी गांव निवासी जितेन्द्र महतो, उनकी पत्नी मीना देवी, शंकर राव, बली भगत और नन्हकी देवी के रूप में हुई है। वहीं राजू कुमार, मोति प्रजापति, मोटे भगत और अनिल महतो बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा है।

Related Articles

Back to top button