BREAKING NEWSLucknow News लखनऊTOP NEWSफीचर्ड

कोरोना संक्रमित रामगोविंद चौधरी स्वस्थ होने के बाद एसजीपीजीआई से डिस्चार्ज

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच संक्रमित लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी भी इलाज के बाद स्वस्थ हो गये हैं और उन्हें डिस्जार्च कर दिया गया।

राम गोविंद चौधरी को 22 जून को अचानक कमजोरी महसूस होने के साथ ही बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते शहीद पथ स्थित मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू करने के साथ ही कोरोना जांच करायी थी। 23 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एम्बुलेंस से संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी मिलने पर नेता प्रतिपक्ष का हालचाल भी लिया था। उन्होंने दूरभाष से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसके साथ ही संस्थान के चिकित्सकों को रामगोविंद चौधरी के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए। इलाज के बाद नेता प्रतिपक्ष की हालत में सुधार हुआ और कल उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई। इसके बाद आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button