सावन में मुस्लिम महिला की शिवभक्ति की हो रही चर्चा, 40 लीटर गंगाजल… बोली- सास-ससुर को नहलाऊंगी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सावन की कांवड़ यात्रा के दौरान एक मुस्लिम महिला की शिवभक्ति इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। हरिद्वार से 40 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर गाजियाबाद के लिए रवाना हुई इस महिला का कहना है कि वह शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगी और अपने सास-ससुर को गंगाजल से स्नान कराएंगी।
महिला का नाम शबनम है, जिन्होंने लव मैरिज कर हिंदू धर्म अपना लिया और अब वह ‘सोनम’ नाम से जानी जाती हैं। सोनम ने बताया कि उनके पति पवन कुमार गाजियाबाद के एक अस्पताल में काम करते हैं। दोनों की मुलाकात 9 साल पहले वहीं हुई थी और बाद में दोनों ने शादी कर ली।
82 लीटर की कांवड़, सास-ससुर की तस्वीर भी साथ
सोनम ने बताया कि वह अपने पति के साथ कांवड़ यात्रा कर रही हैं। उनकी कांवड़ में 82 लीटर गंगाजल है और उसमें उनके सास-ससुर की तस्वीर भी लगी हुई है। सोनम कहती हैं कि वह खुद अपनी कांवड़ खींच रही हैं और जब थक जाती हैं तो पति की मदद ले लेती हैं। उन्होंने कहा, “जैसे भोले बाबा चलाते हैं, वैसे ही हम चलते हैं। बाकी वजन करीब 60 किलो है।”
नाम बदला, लेकिन आस्था बनी रही
पवन कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी का नाम पहले शबनम था, अब वह सोनम के नाम से शिवभक्ति में जुड़ी हुई हैं। दोनों ने हरिद्वार से 12 जुलाई को कांवड़ यात्रा शुरू की थी और फिलहाल शिव चौक, मुजफ्फरनगर से गुजर रहे हैं। पवन का कहना है, “हमने भगवान से मन्नत मांगी है। अगर पूरी हुई तो अगली बार और भी भव्य रूप से यात्रा करेंगे।”
इस अनोखी आस्था और प्रेम की मिसाल ने कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का भी ध्यान खींचा है और लोग सोनम की भक्ति और समर्पण की सराहना कर रहे हैं।