टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
लोक सभा में जम्मू कश्मीर से जुड़े दोनों विधेयकों पर बुधवार को भी जारी रहेगी चर्चा, अमित शाह दे सकते हैं जवाब
नई दिल्ली: लोक सभा में बुधवार को लगातार दूसरे दिन जम्मू कश्मीर से जुड़े दो महत्वपूर्ण विधेयकों- जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक – 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक- 2023 पर चर्चा जारी रहेगी।
चर्चा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सांसदों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दे सकते हैं और इसके बाद वह सदन में दोनों विधेयकों को पारित करने का प्रस्ताव पेश करेंगे।
लोक सभा की कार्य सूची के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सदन में 2023-24 के लिए अनुपूरक अनुदान माँगों की पहली सूची पेश करेंगी। केंद्रीय विश्वविद्यालय ( संशोधन) विधेयक, 2023 भी बुधवार को सदन में चर्चा करने के बाद पारित किए जाने के लिए सूचीबद्ध है।