राजनीति
महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनावों पर की गयी चर्चा


एबीपी न्यूज़ ने मुंबई में आयोजित किया ‘शिखर सम्मेलन’
इनमें देवेन्द्र फड़णवीस (मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र), राज ठाकरे (प्रेज़ीडेन्ट, महाराष्ट्र नवनिर्माणसेना), संजय निरूपम (प्रवक्ता, काॅन्ग्रेस), गौरव भाटिया (राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा), संबित पात्रा (राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा), प्रियंका चतुर्वेदी (प्रवक्ता, शिवसेना) और भूपेन्द्र यादव (राज्य चुनावों के लिए महासचिव इंचार्ज) शामिल थे. दिग्गजों के बीच तालमेल बनाए रखने और चर्चा को मूल विषय पर केन्द्रित रखने के लिए एबीपी न्यूज़ केे बहुमुखी एंकर दिबांग, रूबीका लियाकत, शोभना यादव और सुमित अवस्थी ने कार्यक्रम का संचालन किया. सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अविनाश पाण्डेय (सीईओ, एबीपी न्यूज़ नेटवर्क) ने कहा कि एबीपी न्यूज़ में हम दर्शकों को इस सम्मेलन के ज़रिए हर ज़रूरी जानकारी देना चाहते हैं. इस प्रोग्राम का एकमात्र एजेंडा यह है कि दर्शक मतदान के लिए सही फैसला ले सकें. इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से हम अपने दर्शकों के समक्ष सच्ची तस्वीर पेश करना चाहते हैं, जो खासतौर पर मतदान के दौर में बेहद महत्वपूर्ण है.