एयर इंडिया की फ्लाइट में घिनौनी हरकत, यात्री ने दूसरे पैसेंजर पर कर दिया पेशाब

नई दिल्ली : दिल्ली से बुधवार को बैंकॉक जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने एक अन्य यात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया. सूत्रों ने बताया कि एअर इंडिया ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को घटना की सूचना दे दी है. घटना के बारे में पूछे जाने पर नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि मंत्रालय घटना का संज्ञान लेगा और विमानन कंपनी से बात करेगा. नायडू ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, अगर कोई गलत चीज हुई है तो हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
इस घटना ने करीब 3 साल पहले हुए इसी तरह के मामले की यादें ताजा कर दी हैं. ये घटना है 26 नवंबर 2022 की. एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-102)न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे शंकर मिश्रा ने नशे में एक बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था. मामला तब सुर्खियों में आया जब महिला ने घटना के करीब एक महीने बाद एयर इंडिया और डीजीसीए (DGCA) को शिकायत दी थी.
इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा. फिर जनवरी 2023 में शंकर मिश्रा को अरेस्ट किया गया. इतना ही नहीं इस मामले में बदनामी के दाग एयर इंडिया पर भी लगे थे.एयर इंडिया पर लापरवाही का आरोप लगा था. इस पर एक्शन लेते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन पर भी जुर्माना लगाया था.
इस मामले में कर्मचारियों को कंपनी के सीईओ का गुस्सा भी छेलना पड़ा था. सीईओ नेकर्मचारियों को एक मेल किया था. इसमें कहा था, जिस हिसाब से मामले को पेश किया गया, वो उससे भी बड़ा है. किसी भी गलत गतिविधि से सही तरह से निपटा जाना चाहिए. सीईओ का ये मेल तब आया था, जब डीजीसीआई ने एयर इंडिया को चिट्ठी लिख मामले पर नाराजगी जाहिर की थी.