टेक्नोलॉजी
DishTV के बाद Airtel ने भी लांच किया BST प्लान
नई दिल्ली : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई (TRAI) के नए केबल टीवी और DTH नियम के लागू करने के बाद केबल टीवी और DTH सर्विस प्रोवाइडर्स ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए नए चैनल पैक्स लॉन्च किए हैं। हाल ही में DishTV ने इसी नए नियम के आधार पर ‘मेरा अपना पैक’ प्लान लॉन्च किया है। DishTV के बाद Airtel ने भी अपने यूजर्स के लिए 130 रुपये का नया बेसिक सर्विस टियर (BST) प्लान लॉन्च किया है। इस पैक को दो तरह के पैक्स दिए गए हैं जिसमें से सब्सक्राइबर्स अपने हिसाब से पैक्स का चुनाव कर सकते हैं। Airtel के इसी बेस प्लान में यूजर्स को दूरदर्शन के 25 फ्री चैनल्स के अलावा 75 अन्य फ्री टू एयर चैनल्स भी मिलेंगे। साथ ही यूजर्स अपने हिसाब से 130 रुपये तक के पेड चैनल्स का भी चुनाव कर सकते हैं।