स्पोर्ट्स

विवादित ‘सॉफ्ट सिग्नल’ आईपीएल में अब नहीं होगा

स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी 9 अप्रैल से आईपीएल की शुरुआत होगी. आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. नये सीजन के आगाज से पहले बीसीसीआई ने एक फैसले के तहत ‘सॉफ्ट सिग्नल’ को आईपीएल 2021 से हटाने का फैसला लिया है.

बीसीसीआई के मुताबिक आईपीएल में तीसरे अंपायर को फैसले भेजने से पहले मैदान अंपायर को सॉफ्ट सिग्नल देने की आवश्यकता नहीं है. भारत और इंग्लैंड के बीच हो चुकी टी-20 सीरीज के दौरान सॉफ्ट सिग्नल काफी चर्चा में रहा था.

दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा चुकी टी-20 सीरीज के चौथे टी-20 में भारतीय पारी में सूर्यकुमार यादव 57 रनों पर बल्लेबाज़ी करने आये थे, तभी उन्होंने सैम कर्रन की गेंद पर स्कूप शॉट खेला. गेंद डीप फाइन लेग पर खड़े डेविड मलान की तरफ गई और कैच लपकने का दावा किया गया.

कैच क्लीन नहीं था, मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर की सहायता लेता है. नियमों के अनुसार मैदानी अंपायर को अपना फैसला देना होता है और अंपायर ने अपने फैसले में सूर्यकुमार को आउट बोला था.

तीसरे अंपायर ने कई बार टीवी रिप्ले देखा, लेकिन उसे कैच लपकने के सबूत नहीं मिले. तीसरे अंपायर ने फैसला मैदानी अंपायर के मुताबिक दिया और सूर्यकुमार को आउट हो गये जबकि टीवी रिप्ले में गेंद जमीन को छू गई थी.

सॉफ्ट सिग्नल : क्लोज़ कैच या पेचीदा विकेट को लेकर स्थिति ठीक नहीं हो, तो मैदानी अंपायर तीसरे अंपायर से चेक करने को बोलता है. तीसरे अंपायर से पहले मैदानी अंपायर को सहयोगी अंपायर से बातचीत करके फैसला देना पड़ता है.

टीवी अंपायर (तीसरा अंपायर) कई एंगल से देखने के बाद सबूत मिलने पर मैदानी अंपायर के फैसले को बदलता है. टीवी अंपायर को सबूत नहीं मिलता है फिर उस स्थिति में अंपायर मैदानी का फैसले मान्य होता है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button