

इस प्रतियोगिता में वरीयता प्राप्त खिलाड़ी-सिद्धार्थ मिश्रा, तुषार गगनेजा, प्रभाश कुमार कुशवाहा, युवराज सिंह, मोक्ष सारस्वत, अंश सिंह, पावनी कालरा, निकिता सूरी, काव्या कुशवाहा, आदित्य खण्डेलवाल, सौम्या देहरान, आकृति नेगी, स्कन्दा पाण्डे तथा वेटरन में अरुण कक्कड़, एसपी गोयल (आईएएस), एचके आब्दी, सुषमा कुमार, कल्पना सिंह, रुचि मिश्रा, कविता सिंह सहित 400 बालक-बालिका, पुरुष-महिला तथा वेटरन खिलाड़ी भाग लें रहे है. इसी प्रतियोगिता के आधार पर जिला बैडमिंटन टीम का चयन होगा. प्रतियोगिता के वेटरन वर्ग का पुरस्कार वितरण 29 जून को एवं अन्य पुरस्कार वितरण 30 जून को होगा.