![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/09/d-2.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/09/d-2-300x214.jpg)
इसके बाद दूसरे क्वार्टर में काई गोल नहीं हो सका। बाबू क्लब से बराबरी का गोेल प्रकाश एस.रावत ने दागा। प्रकाश ने यह गोल 45वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करते हुए दागा। इसके बाद बाबू क्लब को प्रतिद्वंद्वी टीम के फाउल के चलते पेनाल्टी कार्नर मिला जिस पर दीपू रावत ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। इसके तीन मिनट बाद (59वां मिनट) में मिडफील्ड से मिले पास पर सैफी अहमद ने गोल दागकर टीम को 3-1 से बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही।
महिला लीगः एसएसबी की 5-1 से जीत
वहीं महिला लीग में खेले गए मैच में एसएसबी ने शांति फाउंडेशन को 5-1 से हराया। मैच मे पहले क्वार्टर में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रही। एसएसबी से प्रीति ने छठें मिनट में मैदानी गोल किया। इसके बाद शांति फाउंडेशन से श्रेया सिंह ने 14वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर गोल किया। हालांकि एएसएबी की टीम ने फिर दबाव बनाते हुए शांति फाउंडेशन को गोल नहीं करने दिए। वहीं एसएसबी से मनीषा (47वां मिनट), अंजिका (56वां मिनट, पेनाल्टी कार्नर) और रजनी बाला (60वां मिनट, पेनाल्टी कार्नर) ने गोल किया।
महिला लीगः एसएसबी की 5-1 से जीत
वहीं महिला लीग में खेले गए मैच में एसएसबी ने शांति फाउंडेशन को 5-1 से हराया। मैच मे पहले क्वार्टर में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रही। एसएसबी से प्रीति ने छठें मिनट में मैदानी गोल किया। इसके बाद शांति फाउंडेशन से श्रेया सिंह ने 14वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर गोल किया। हालांकि एएसएबी की टीम ने फिर दबाव बनाते हुए शांति फाउंडेशन को गोल नहीं करने दिए। वहीं एसएसबी से मनीषा (47वां मिनट), अंजिका (56वां मिनट, पेनाल्टी कार्नर) और रजनी बाला (60वां मिनट, पेनाल्टी कार्नर) ने गोल किया।