लखनऊस्पोर्ट्स

जिला हाॅकी लीग : बाबू क्लब ने 3-1 से दर्ज की जीत

लखनऊ। एक गोल से पिछड़ने के बाद बाबू क्लब ने वापसी करते हुए जिला हाॅकी लीग में मंगलवार को हुए मैच में एनईआर को 3-1 से हराया। गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में एनईआर को खेल के दूसरे ही मिनट में पेनाल्टी कार्नर मिला जिस पर विनय शुक्ला ने गोल दागकर टीम का खाता खोला।
इसके बाद दूसरे क्वार्टर में काई गोल नहीं हो सका। बाबू क्लब से बराबरी का गोेल प्रकाश एस.रावत ने दागा। प्रकाश ने यह गोल 45वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करते हुए दागा। इसके बाद बाबू क्लब को प्रतिद्वंद्वी टीम के फाउल के चलते पेनाल्टी कार्नर मिला जिस पर दीपू रावत ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। इसके तीन मिनट बाद (59वां मिनट) में मिडफील्ड से मिले पास पर सैफी अहमद ने गोल दागकर टीम को 3-1 से बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही।
महिला लीगः एसएसबी की 5-1 से जीत
वहीं महिला लीग में खेले गए मैच में एसएसबी ने शांति फाउंडेशन को 5-1 से हराया। मैच मे पहले क्वार्टर में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रही। एसएसबी से प्रीति ने छठें मिनट में मैदानी गोल किया। इसके बाद शांति फाउंडेशन से श्रेया सिंह ने 14वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर गोल किया। हालांकि एएसएबी की टीम ने फिर दबाव बनाते हुए शांति फाउंडेशन को गोल नहीं करने दिए। वहीं एसएसबी से मनीषा (47वां मिनट), अंजिका (56वां मिनट, पेनाल्टी कार्नर) और रजनी बाला (60वां मिनट, पेनाल्टी कार्नर) ने गोल किया।

Related Articles

Back to top button