लखनऊ। अब्दुल कादिर (दो गोल) की अगुवाई में फारवर्डो के शानदार प्रदर्शन से इस्लामिया काॅलेज ने जिला हाॅकी लीग में एनईआर की टीम को 5- 1 से मात देते हुए पूरे अंक जुटाए। गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में इस्लामिया ने पहले क्वार्टर में ही दो गोल दागकर बढ़त बना ली। यह पहला गोल अब्दुल कादिर ने पांचवें मिनट में ही प्रतिद्वंद्वी की कमजोर रक्षा पंक्ति का फायदा उठाते हुए दागा।
इसके बाद 14वें मिनट में किशन यादव ने मिडफील्ड से मिले पास पर गोल दागा। हालांकि दूसरे क्वार्टर में एनईआर के दमदार डिफेंस के चलते कोई गोल नहीं हो सका। तीसरे क्वार्टर में संजीत सिंह ने 34वें मिनट में गोल दागा। वहीं एनईआर को प्रतिद्वंद्वी के फाउल के चलते 41वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर मिला जिस पर विजय थापा ने गोल दागा। चौथे क्वार्टर में संजीत सिंह ने 45वें व अब्दुल कादिर ने 46वें मिनट में गोल दागा जिसके चलते इस्लामिया काॅलेज ने 5-1 की बढ़त कायम रखते हुए जीत दर्ज की।
महिला वर्गः एसएसबी की 7-0 से एकतरफा जीत
महिला वर्ग में एसएसबी ने वीर शिवाजी अकादमी को एकतरफा 7-0 से मात दी। एसएसबी से पहला गोल मनीषा ने 12वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया। इसके एक मिनट बाद ही मनीषा ने 13वें मिनट में मैदानी गोल दागा। वहीं दर्शना (19वां), मैक्सिमा एक्का (42वां मिनट), रजनी बाला (47वां), रंजीता मिंज (56वां) व प्रीति (59वां मिनट) ने एक-एक गोल किया।
महिला वर्गः एसएसबी की 7-0 से एकतरफा जीत
महिला वर्ग में एसएसबी ने वीर शिवाजी अकादमी को एकतरफा 7-0 से मात दी। एसएसबी से पहला गोल मनीषा ने 12वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया। इसके एक मिनट बाद ही मनीषा ने 13वें मिनट में मैदानी गोल दागा। वहीं दर्शना (19वां), मैक्सिमा एक्का (42वां मिनट), रजनी बाला (47वां), रंजीता मिंज (56वां) व प्रीति (59वां मिनट) ने एक-एक गोल किया।