लखनऊस्पोर्ट्स

जिला हाॅकी लीगः लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल 9-1 से जीत से सेमीफाइनल में

लखनऊ। लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल ने संदीप पाठक, बृजेश कुमार व समर्थ प्रजापति (सभी दो-दो गोल) के उम्दा स्टिक वर्क से लखनऊ हाॅकी लीग में केडी सिंह बाबू स्टेडियम ट्रेनीजको 9-1 से हराया। लखनऊ हास्टल ने इसी के साथ सेमीफाइनल दौर में स्थान सुरक्षित कर लिया। वहीं स्पोर्ट्स काॅलेज ए, एसएसबी और स्पोट्र्स काॅलेज बी पहले ही अंतिम चार में जगह बना चुकी हैं।
  सोमवार को खेले जाएंगे पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले  
गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में स्पोर्ट्स हास्टल की टीम ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज दिखाया और पहले दो क्वार्टर में ही 5-0 से बढ़त बना ली थी। वहीं केडी सिंह स्टेडियम की टीम शुरू से दबाव में रही। टीम से संदीप पाठक (तीसरे व छठें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से), बृजेश कुमार (नौवां, 17वां मिनट), समर्थ प्रजापति (22वां, 35वां मिनट) ने दो-दो गोल दागे। सिराज अहमद (38वां), पंकज यादव (40वां मिनट, पेनाल्टी कार्नर) और अदनान अहमद (48वां मिनट) ने एक-एक गोल किये। चौथे क्वार्टर में राजन ने केडी सिंह स्टेडियम के लिए 50वें मिनट में एकमात्र गोल दागा लेकिन वह सिर्फ हार का अंतर कम कर सके।
महिला वर्गः स्पोर्ट्स हास्टल ने शांति फाउंडेशन को हराया
महिला वर्ग में 6 टीमों ने भाग लिया था जिनके बीच के मुकाबले राउंड रोबिन आधार पर खेले गए। इसमे से लखनऊ स्पोर्ट्स हॉस्टल और एसएसबी ने शानदार प्रदर्शन से फाइनल में जगह बना ली। वहीं महिला वर्ग में लखनऊ स्पोट्र्स हास्टल ने शांति फाउंडेशन को 5-1 से मात दी। शांति फाउंडेशन से शीलू वर्मा ने सातवें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल दागा लेकिन स्पोट्र्स हास्टल से अर्चना ने नौवें मिनट में गोल दागकर टीम को बराबरी दिलाई फिर वर्षा आर्या ने 13वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को चकमा देते हुए गोल दागकर टीम को पहले क्वार्टर में 1-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद हास्टल से रूचिका (30वां मिनट-पेनाल्टी कार्नर), सुनीता यादव (42वां) व अंशिका सिंह  (54वां मिनट-पेनाल्टी कार्नर) ने एक-एक गोल किया।  
मैच कार्यक्रम (9 सितम्बर):-

पहला सेमीफाइनलः स्पोर्ट्स काॅलेज ए बनाम एसएसबी (दोपहर 2ः30 बजे)
दूसरा सेमीफाइनलः लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल बनाम स्पोर्ट्स काॅलेज बी (शाम 4 बजे)।

Related Articles

Back to top button