लखनऊ। विकास सिंह, आयान, हर्षित, रमेश कार्की, प्रहलाद, सूरज और सद्दाम ने खेल निदेशालय के खूब खेलों-खूब बढ़ों योजना के तहत क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता में अपने-अपने भार वर्गो में स्वर्ण पदक जीते। केडीसिंह बाबू स्टेडियम के बाक्ंिसग रिंग में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि एसएस मिश्रा (उपनिदेशक खेल) एवं सुनील कुमार शर्मा (वित्त एवं लेखाधिकारी, खेल निदेशालय) ने पुरस्कार वितरित किए।
विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैः-
46-49 किग्राः- प्रथमः विकास सिंह, द्वितीयः शिवा द्विवेदी, 49-52 किग्राः- प्रथमः आयान, द्वितीयः अशोक कुमार, तृतीयः ज्ञानेन्द्र सिंह, 52-56 किग्राः- प्रथमः हर्षित, द्वितीयः सौरभ पाण्डेय, तृतीयः अनुकल्प शुक्ला, 56-60 किग्राः- प्रथमः रमेश कार्की, द्वितीयः सुदेश पाण्डेय, तृतीयः सनी मौर्या, 60-54 किग्राः- प्रथमः प्रह्लाद, द्वितीयः रंजीत, 64-69 किग्रा- प्रथम-सूरज, द्वितीय-रेवन्त, तृतीय-हेमन्त, 69-75 किग्रा- प्रथम-सद्दाम, द्वितीय-अभय।