राजस्थानराज्य

जिला स्तरीय जनसुनवाई तथा जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक

जोधपुर : जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई तथा जिला जन अभाव अभियोग एवं सर्तकता समिति की बैठक अपर जिला कलक्टर (द्वितीय) राजेन्द्र डांगा की अध्यक्षता में हुई। जन सुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित 31 प्रकरण प्राप्त हुए, जिन पर चर्चा की गयी और त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। नगर निगम व जोधपुर विकास प्राधिकरण को पट्टों से संबंधित प्रकरणों को नियमानुसार निस्तारण और निगम को सफाई व्यवस्था संबंधी प्रकरणों त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया गया।

अपर जिला कलक्टर ने राजस्व, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण और पंचायतीराज आदि विभाग के अधिकारियों को सम्बन्धित प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए और कहा कि संबंधित परिवादियों को यथाशीघ्र राहत प्रदान करें।

इस दौरान् जिला जन अभाव अभियोग एवं सर्तकता समिति के समक्ष 7 प्रकरण रखे गए, जिनमें 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। जनसुनवाई और सतर्कता समिति की बैठक में उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, उपायुक्त नगर निगम (उत्तर) अदिति पुरोहित, जिला रसद अधिकारी पदमा देवी, उप निदेशक (महिला एवं बाल विकास) प्रियंका बिश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button