बिहारराज्य

JDU महिला सेल की जिला अध्यक्ष से मारपीट, बदमाशों ने चप्पल की माला पहनाकर घुमाया

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया में JDU महिला सेल की जिला अध्यक्ष कामिनी पटेल की सरेआम पिटाई की गई है. महिला जिला अध्यक्ष को चप्पल की माला पहनकर भी घुमाया गया है. महिला को इतना पीटा गया है कि वह बोलने की हालत में नहीं है. महिला सेल की जिला अध्यक्ष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

हालांकि, अभी भी इस मामले में यह साफ नहीं हो पाया है कि जदयू महिला जिला अध्यक्ष को क्यों पीटा गया है. वहीं, जब अस्पताल में मौजूद उनके परिजनों से जब इस मारपीट की वजह पूछी गई तो वे भी कुछ नहीं बता रहे हैं. फिलहाल जदयू के महिला सेल के जिला अध्यक्ष की हुई पिटाई के बाद पूरे राजनीतिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

Related Articles

Back to top button