टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
जिला सीनियर पुरूष व महिला कबड्डी टीम ट्रायल 18 जनवरी को

जिला सीनियर पुरूष व महिला हैण्डबाल टीम ट्रायल 28 जनवरी को
लखनऊ। क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ एवं जिला हैण्डबाल संघ के समन्वय से जिला स्तरीय जूनियर बालक हैण्डबाल टीम के चयन के लिए ट्रायल 28 जनवरी को चौक स्टेडियम दोपहर दो बजे से होगा। इस ट्रायल में वहीं भाग ले सकते है जिनकी आयु 01 जनवरी 1999 के बाद हो, वह नगर निगम द्वारा प्रद्दत जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड सहित चयन में भाग ले सकते है।
जिला स्तर पर चयनितों को 29 जनवरी को चौक स्टेडियम में होने वाले मंडलीय ट्रायल में भाग लेना होगा। चयनित लखनऊ मंडल की टीम मऊ में 04 से 07 फरवरी तक होने वाले राज्य स्तरीय जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता में भाग लेगी।