

जिला चैंपियनशिप में प्रथम दो बालक एवं बालिकाएं 27 से 29 जून तक हापुड़ में होने वाली यूपी शतरंज अंडर-9 आयु वर्ग चैंपियनशिप में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करेंगे. ये प्रतियोगिता फिडे नियमों के तहत स्विस प्रणाली से खेली जायेगी. इच्छुक खिलाडी अपनी प्रविष्टि लखनऊ जिला चेस अकादमी, 548 सेक्टर 13, इंदिरा नगर, लखनऊ में सुबह 9:00 से 9:30 बजे तक दे सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए 9532666712 तथा 9451247160 पर संपर्क कर सकते हैं.