दिव्यंका त्रिपाठी करेंगी लावणी पर परफॉर्म
मुबंई: गणेश चतुर्थी के मौके पर श्री गणेश के आगमन के लिए पूरा माहौल गणेश जी के मंत्रों से गूंज रहा है। यदि गणेश चतुर्थी का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपको बस अपने टेलीविजन का स्विच ऑन करके स्टार प्लस पर जाना होगा जहाँ दर्शकों के मनोरंजन के लिए स्टार परिवार गणेशोत्सव 2020 का आयोजन किया गया है।
बॉलीवुड और टेलिविज़न स्टार्स इस शो में परफॉर्म करते नजर आएंगे। दर्शक इस पॉवर-पैक्ड शो को देखने के लिए तैयार हो जाएँ, क्योंकि दिव्यंका त्रिपाठी जो स्टार प्लस के जाने माने शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ में इशिता के रूप में नज़र आ चुकी हैं वह इस कार्यक्रम के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस देने वाली हैं। वह इस शो का हिस्सा बनने के लिए इसलिए भी सहमत हो गई क्योंकि गणपति उत्सव है और वह अपने प्रिय गणपति बप्पा के लिए परफॉर्म करेंगी।
अपनी एक्साइटमेंट को साझा करते हुए दिव्यंका ने कहा कि स्टार परिवार गणेशोत्सव के मौके पर मेरी लावणी परफॉर्मेंस मेरे फैन्स और स्टार प्लस के दर्शकों को इस महामारी की स्थिति में लम्बे अरसे से मिस किए जाने वाले उत्सव से जुड़ने का मौका मिलेगा। मेरे परफॉर्मेंस के बाद एंकर सोनू सूद के साथ मेरा एक छोटा सा इंटरेक्टिव सेशन भी है, जो इस शो का यूनिक सेगमेंट है। मैं अपने परिवार के साथ स्क्रीन पर अपने परफॉर्मेंस को देखने के लिए पूरी तरह से उत्सुक हूं। मेरा मानना है कि बप्पा आपको वही देते हैं जो आप मांगते हैं, ये कोशिश इस मुश्किल समय हमारे जीवन में उनकी उपस्थिति का जश्न मनाने के लिए सबसे अच्छी है। मैं प्रार्थना करती हूं कि वह हमारे सभी कष्टों को दूर करें और आने वाले दिनों में हमें अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद दें। दिव्यंका त्रिपाठी ने एक महाराष्ट्रीयन लड़की के रूप में कपड़े पहनकर अपनी इस परफॉर्मेंस को एक पायदान ऊपर ले जाएंगी । वह लावणी बीट्स पर बने बॉलीवुड गानों पर अपने प्रदर्शन से दर्शकों को खूब लुभाएंगी लुभाएंगे, जो उनकी परफॉर्मेंस को लावणी टच देगा।