जीवनशैली

Diwali 2015: चाहने वालों को इस दिवाली दें यह गिफ्ट हैंपर्स

दस्तक टाइम्स/एजेंसी:  diwali-650_650x488_61446803057नई दिल्ली: दिवाली एक बड़ा और रोशनी से भरा त्योहार है, जिसे देश भर में बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। पूरे साल लोग दिवाली का बेसर्बी से इंतजार करते हैं। पूरे उत्साह के साथ अपने घरों को सजाते हैं, दीयों से रोशन करते हैं और रंगोली से सजाते हैं। सभी लोग मिलकर देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं। दिवाली सीज़न वास्तव में सभी कुछ बेहतर बना देता है और इसका सबसे अहम भाग गिफ्ट देने का रिवाज़ है। दिवाली के समय में गिफ्ट्स की अदला-बदली काफी पुरानी परंपरा है। हालांकि, हर साल गिफ्ट देने के प्रथा में बदलाव आते जा रहे हैं। जहां पहले दिवाली के समय मिठाई के डिब्बों को गिफ्ट के रूप में दिया जाता था, वहीं आज यह बिल्कुल बदल चुका है। आज लोग घर सजाने के सामान से लेकर चॉकलेट ट्रफल और फैंसी गिफ्ट हैंपर्स देना ही प्रेफर करते हैं।

यहां दिवाली के अनूठे और बेस्ट गिफ्ट के बारे में बता रहे हैं। अब आपको मार्केट में ज़्यादा घूमने की जरूरत नहीं है।

माडर्न डिजर्टः हर साल बाजार में आने वाली नई मिठाइयां ही हम अपने करीबियों को गिफ्ट करते हैं, लेकिन इस दिवाली आप कुछ नया और अलग दे सकते हैं। लड्डू और खीर से ऊपर जाकर आप यमी, टेस्टी डिजर्ट को दिवाली गिफ्ट बना सकते हैं। मैड ओवर डोनट्स इस दिवाली लिमिटेड टाइम के लिए तीन नए फ्लेवर लेकर आया है- मोतीचूर, काजू कतरी और गुलाब जामुन। अगर आपके लिए काफी नहीं है तो क्रीस्पी क्रीम ने खुद के दिवाली डोनट्स लॉन्च किए हैं, जोकि 500 रुपये से लेकर 630 रुपये की रेंज में हैं। ड्राई फ्रूट्स से भरे हुए, पिस्ता, वनीला और कैरामेलाइज़्ड वॉनल्ट फ्लेवर की वैरायटी यहां मौजूद है। यहां तक की हयात रेजिडेंसी में साइडवॉक इस दिवाली आपके लिए डिजर्ट की कई वैरायटियों को एक साथ लेकर आए हैं, जिसमें चॉकलेट ऑरेंज केक, वाइट चॉकलेट काजू नट्स और शानदार तरीके से पैक की गई मिक्स चॉकलेट शामिल हैं। तो जाइए और जल्दी से अपने पसंदीदा गुडीज़ खरीद लें।

क्रीस्पी क्रीमः 011 46552266

मैड ओवर डोनट्सः 011 46702333
हयातः 011 2679 1234

ख़ास गिफ्ट हैंपर्सः यह हैंपर्स विशेष रूप से दिवाली के लिए बनाए गए हैं। देशभर के होटल्स द्वारा बनाए गए आकर्षित हैंपर्स बहुत ध्यान से लोगों की पसंदीदा ट्रीट के अनुसार भरे जा रहे हैं। ताज में विवान्ता शानदार आइट्स से भरा हुआ है, जिनमें चॉकलेट, ड्राई फ्रूट्स, सिगार, ऑर्गेनिक शहद, सिंगल स्टेट टी, इम्पॉर्टिड वाइन्स, दीये और फुलझड़ियां आदि शामिल हैं। यह हैंपर्स देखते ही आप खुद को खरीदने से रोक नहीं पाएंगे। इनकी रेंज तीन हज़ार से लेकर आठ हज़ार के बीच है। नई दिल्ली के द ओबराय पटीसर्री और डेलीकैटसन भी अपने ही हैंपर्स बना रहा है, जिन्हें अपनी पसंद के अनुसार बनवाया जा सकता है। गुड़गांव का ली मेरिडियनदिवाली पर फ्रेश बेकरी गिफ्ट सर्व कर रहा है। यहां हाथ की बनी टेस्टी डिश मुस्ली बार से लेकर, घर का बना मिल्क केक, आमन्ड चॉकलेट, वॉल्नट केक और लेमन पाउन्ड केक आपका इंतजार कर रहे हैं। इनकी रेंज 1500 रूपये से शुरू है। यही नहीं आप इनके अलावा, अनोखी वाइन्स, डिफ्यूसर गिफ्ट सेट और ऐसा ही बहुत कुछ गुड़गांव के द वेस्टिन में देख सकते हैं।

द ओबराय पटीसर्री और डेलीकैटसन: +91 9711312298
ताज में विवान्ता:022 66650808
ली ममेरिडियन: 0124 4992008
वेस्टिन: 0124 4977833

यूं जगमगाएंगे हॉल्सः आप अपने घर को कितनी ही लाइटों से सजा लें, लेकिन पारंपरिक दीयों की जगह कोई नहीं ले सकता। जगमगाते दीयों के आगे हर फैंसी लाइट की रोशनी फीकी पड़ जाती है। तो इस दिवाली दीयों को गिफ्ट करके उनकी खूबसूरती को और बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए शानदार रंगों और अनूठी शेप में मौजूद चुंबक का अल्ट्रा-फंकी लालटेन परफेक्ट रहेगा। इसके साथ ही, आप इनके रंगील प्लैटर्स, केक स्टैंड, नैपकिन होल्डर, कॉफी मग और फूडी कूशन कवर के हैंपर्स भी ट्राई कर सकते हैं। एपिसोड की क्लासिक पूजा थाली, प्यूर सिल्वर बाउल और प्लैटर्स के साथ भी जा सकते हैं। इस दिवाली हर कोई आपकी पसंद को ध्यान में रखकर कुछ अलग लाया है, ऐसे में कासा पॉप के गिफ्ट के पिटारे में ताश प्रिंट के वाइन बैग्स, मैकअप किट, कलरफुल कोस्टर और ट्रे है। इसके साथ अर्बन डेज़ल का क्रीस्टल डिकैंटर और एल्वी की प्लेट्स, ट्रे, रेमिकिंस और दो स्टैंड वाले पोर्सिलेन (चीनी मिट्टी के बर्तन) में आप गुड़ीज सर्व कर सकते हैं।

चुंबकः www.chumbak.com
एपिसोडः011 29237773
अर्बन डेज़लःwww.urbandazzle.com
कासा पॉपः www.casa-pop.com
एल्वीः0124 4578888

ब्यूटी हैंपर्सः अपने दोस्तों को खुश करने के लिए आप केह्ल्स के ख़ास दिवाली गिफ्ट भी देख सकते हैं। लड़कियों के लिए 2995 रुपये और लड़कों के लिए 2850 तक की रेंज में यह हैंपर्स उपलब्ध हैं, जोकि उनकी स्किन और पसंद के हिसाब से बनवाए जा सकते हैं। अगर आपके पास बाज़ार जाने का टाइम नहीं है, तो आपद बॉडी शॉप से ऑनलाइन भी ऑर्डर करके दिवाली पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए बस कोई भी तीन प्रॉडक्ट ऑर्डर करने जरूरी हैं, जैसे स्ट्रॉबेरी बॉडी पॉलिश, टी ट्री ऑयल और कोकोआ बटर बॉडी क्रीम। इसके साथ ही, फॉरेस्ट इसेंशियल के लक्सरी हैंपर्स भी दिवाली गिफ्ट के लिए बेस्ट हैं। यही नहीं, इन्होंने दिवाली लक्ष्मी पूजा के लिए विशेष तेल भी बाजार में निकाले हैं।  

केह्ल्सः 022 66712837

द बॉडी शॉपः www.thebodyshop.in
फॉरेस्ट इसेंशियलः080 28029635

नट्स हैंपर्सः नटी ग्रिटीज़ के नट्स भी दिवाली गिफ्ट के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। यह काफी कूल और हेल्दी पैक्ड हैंपर्स हैं, जो तकरीबन 1600 रुपये के करीब हैं। इसका ऑनलाइन फीचर लोगों को ख़ासा पसंद आ रहा है। वसाबी आमन्ड, साउर क्रीम, अनियन काजू, सिनेमन एप्पल मिक्स और बीबीक्यू काजू आदि की काफी वैरायटी मौजूद है। दिवाली पार्टिज़ के लिए यहां आपको पार्टी स्नैक और आधी रात को खाए जाने वाले मिडनाइट स्नैक भी मिल जाएंगें। अपने पास ही के नेचर्स बास्केटस्टोर पर जाकर आप स्टफड ड्राईफ्रूट प्लैटर (2300 रुपये) और स्टफड खजूर आदि भी चेक कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button