ज्ञान भंडार

Diwali 2020: हुंडई ने लॉन्च की ऑल न्यू i20 प्रीमियम हैचबैक, जानें कीमत

लखनऊ: हुंडई ने अपनी ऑल न्यू 2020 i20 प्रीमियम हैचबैक को लॉन्च कर दिया है। इस दिवाली पर इसे कुछ खास बनाया गया है यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ है। पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 6.80 लाख रुपए और डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 8.20 लाख रुपए है। दोनों वैरिएंट की शुरुआत कीमत में 1.40 लाख रुपए का अंतर है।

कंपनी ने इसे डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन में लॉन्च किया है। इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 83hp पावर और 115Nm टॉर्क जनरेट करता है। अन्य पेट्रोल ऑप्शन में इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 120hp पावर और 172Nm टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें: वेलोसिटी ने जीत के साथ की शुरुआत, सुपरनोवाज 5 विकेट से हारी

1.2-लीटर पेट्रोल में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल में 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

इसमें 100hp के पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है, ये फोर-सिलेंडर यूनिट से लैस है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें ऑटोमैटिक ऑप्शन नहीं मिलेगा।

कार के टॉप वैरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले और हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर, 7 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, एंबिएंट लाइट जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

सेफ्टी के लिए इसमें ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेब्लिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ बेसिक फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, नया मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, क्रोम एक्सेंट, जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Karwa Chauth 2020 जानें कब निकलेगा करवा चौथ का चांद, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button