मातम में बदलीं दीपावली की खुशियां, नहाते समय गंगा नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत…2 बेहोश

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में मंगलवार को गंगा नदी में स्नान करने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे बेहोश हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना कुप्पा घाट पर उस समय हुई जब चार बच्चे गंगा में स्नान कर रहे थे। अचानक पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से बच्चे डूब गये। सूचना मिलने पर स्थानीय गोताखोरों ने काफी प्रयास के बाद दो बच्चों को बेहोशी की हालत में पानी से बाहर निकाला, लेकिन बाकी दो बच्चे डूब गए। हादसे के बाद गोताखोरों ने दो बच्चों के शवों को बरामद किया। मृत बच्चों की पहचान मो. मुर्तजा के पुत्र सनी अहमद (10) और मो. टिंकू की पुत्री नजमा खातून (9) के रूप में हुई है जो बरारी बाजार के निवासी थे।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, बेहोश बच्चों को जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।