उत्तराखंडराज्य

DJ में डांस करते वक्त लाइट गई तो दूल्हे और साथियों ने तोड़ डाला बिजली घर

बिजली गुल होने से नाराज दूल्हे और उसके साथियों ने बिजली घर में तोड़फोड़ कर दी। विरोध करने पर वहां मौजूद बिजलीकर्मी से भी हाथापाई की।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस उससे पहले ही हंगामा करने वाले वहां से फरार हो गए। हालांकि, मंगलवार सुबह आरोपियों ने बिजली अधिकारियों से माफी मांगी तो मामला शांत हो गया।
fight_1459835735
घटनाक्रम के मुताबिक, सोमवार को शिमला बाइपास क्षेत्र के एक घर में शादी की कॉकटेल पार्टी चल रही थी। लोग डीजे पर डांस कर रहे थे, तभी बिजली गुल हो गई।

देर तक बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं हुई तो दूल्हा अपने कुछ साथियों के साथ बिजली घर पहुंच गया। उन लोगों ने गुस्सा जताते हुए बिजली घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

अधिकारियों ने पुलिस को भी तहरीर दी

विरोध करने पर वहां मौजूद कर्मचारी के साथ भी मारपीट करने लगे। इस पर मोहनपुर विद्युत उपखंड के उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता भी बिजली घर पहुंचे।

अधिकारियों ने पुलिस को भी तहरीर दी। मंगलवार सुबह पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी दूल्हा और उनके साथी माफी मांगने लगे। उपखंड अधिकारी विकास भारती ने बताया कि कर्मचारी के मुताबिक, रात को हंगामा करने वाले शराब के नशे में थे। 

उपखंड अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक की मंगलवार को शादी थी। आरोपियों के माफी मांगने पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन सख्त चेतावनी दी गई है।

Related Articles

Back to top button