स्पोर्ट्स

जोकोविच पहले स्थान पर, महिलाओं में ओसाका दूसरे पायदान पर काबिज़

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलियाई ओपन के खत्म होने के बाद जारी हुई टेनिस रैंकिंग में जापान की स्टार महिला प्लेयर नाओमी ओसाका एक पायदान के फायदे के साथ दूसरे पायदान पर आ गयी हैं. दूसरी ओर पुरुष वर्ग के उपविजेता रूस के डेनियल मेदवेदेव अब तीसरे पायदान पर हैं.

डब्ल्यूटीए की ताजा विश्व रैंकिंग में नाओमी के 7835 पॉइंट्स हो गये हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी 9186 पॉइंट्स के साथ पहले और रोम की सिमोना हालेप 7255 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं. पुरुष रैंकिंग में सर्बिया के नोवाक जोकोविच 12030 पॉइंट्स के साथ पहले, राफेल नडाल (9850) दूसरे और डेनियल मेदवेदेव (9735) तीसरे पायदान पर हैं.

इस रैंकिंग में भारतीय प्लेयर्स को झटका लग गया और भारत के टॉप एकल प्लेयर सुमित नागल चार पायदान के नुकसान से 148वें स्थान पर आ गये हैं. वही प्रजनेश सात पायदान के नुकसान से 138वें पायदान पर आ गये है. वही 10 स्थान के नुकसान से रामकुमार 200वें पायदान पर आ गये हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button