स्पोर्ट्स डेस्क : फ्रेंच ओपन 2021 में दुनिया के नंबर वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली. उन्होंने लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल को हराया जो कोर्ट पर 108 मैचों में नडाल की केवल तीसरी हार थी.
मैच में पहला सेट गंवाने के बाद जोकोविच ने बेहतरीन वापसी की और 3-6, 6-3, 7-6 (4), 6-2 से जीत दर्ज की. नडाल और जोकोविच के बीच अभी तक 59वीं बार मैच हो चुके है जिसमें जोकोविच ने नडाल के मैच अधिक मैच जीते हैं. इस हार के बावजूद ग्रैंडस्लैम में नडाल जोकोविच के ऊपर 10-7 और फ्रेंच ओपन में 7-2 से बढ़त बनाई हैं.
नडाल को फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में हराने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी जोकोविच का फाइनल में दुनिया के नंबर पांच टेनिस प्लेयर स्टेफानोस सितसिपास से मैच होगा. सितसिपास ने अन्य सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है.
सितसिपास ग्रीस की ओर से किसी भी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले पहले प्लेयर हैं. सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम जीतने के मामले में इस टाइम नडाल और रोजर फेडरर आगे हैं. दोनों प्लेयर्स के नाम 20 खिताब हैं. फिर जोकोविच आते है, जिनके नाम 18 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड है.