
स्पोर्ट्स डेस्क : विम्बलडन 2021 पुरुष सिंगल्स फाइनल में दुनिया के नंबर वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने इटली के मैटियो बेरेटिनी को 7-6, 6-3,6-4 ,6-3 से मात दी. इसी के साथ जोकोविच ने अपने करियर का 20वां ग्रैंडस्लैम अपने नाम किया.
इस जीत के साथ ही जोकोविच रोजर फेडरर और राफेल नडाल के सर्वाधिक 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की. मैच में पहले सेट में हारने के बाद जोकोविच ने बेहतरीन वापसी की. पुरुष सिंगल्स का फाइनल मैच 3 घंटे 23 मिनट तक चला.
जोकोविच ने इस वर्ष फ्रेंच ओपन 2021 का खिताब भी जीता था. बेरेटिनी विम्बलडन फाइनल में पहुंचने वाले इटली के पहले प्लेयर थे. पिछले 45 वर्षों में ये पहला मौका था, जब इटली का कोई प्लेयर ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा. जोकोविच का ये 6वां विम्बलडन खिताब है. जोकोविच पहले सेट में 5-2 से आगे थे तब बेरेटिनी ने सेट प्वाइंट बचाया.
This legendary tale gains yet another chapter.@DjokerNole is the #Wimbledon champion for a sixth time pic.twitter.com/3nTlNNMJY2
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2021
इटली के इस प्लेयर ने अपनी सर्विस बचाई और ब्रेक प्वाइंट लेकर मैच को टाईब्रेकर की ओर बढ़े. बेरेटिनी ने टाईब्रेकर में शुरू में ही 3-0 की बढ़त बनाई. जोकोविच ने बराबरी की लेकिन बेरेटिनी ने जल्द ही दो सेट प्वाइंट हासिल किये. उन्होंने ऐसे जमाकर पहले सेट प्वाइंट पर जीता जो एक घंटा 10 मिनट तक चला.
जोकोविच ने दूसरे सेट में भी बेरेटिनी को लौटने का अवसर दिया. सर्बियाई प्लेयर ने एक टाइम 4-0 से बढ़त बनायीं थी लेकिन 5-2 पर अपनी सर्विस पर सेट जीतने में विफल रहे. जोकोविच ने 5-3 के स्कोर पर तीन सेट प्वाइंट गवांए, अगले गेम में आसानी से अपनी सर्विस पर अंक बनाकर मैच का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
तीसरे सेट के तीसरे गेम में जोकोविच ने बेरेटिनी की सर्विस तोड़कर 2-1 से बढ़त ली और इसके बाद अपनी सर्विस बचायी रखी. उन्होंने छठे गेम में दो ब्रेक प्वाइंट बचाये. उनके पास 5-4 के स्कोर पर दो सेट प्वाइंट पर थे. बेरेटिनी का फोरहैंड बाहर जाने से उन्होंने दूसरे सेट प्वाइंट पर मैच में बढ़त हासिल की. शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई प्लेयर ने चौथे सेट में बेरेटिनी के डबल फॉल्ट का फायदा उठाकर 4-3 की बढ़त बनाई थी.