स्पोर्ट्स

वैक्सीन अनिवार्यता के बिना फ्रेंच ओपन में खेल सकेंगे जोकोविच : रोक्साना

पेरिस: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच के वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत से पहले विवादों में होने के बीच फ्रांस की खेल मंत्री रोक्साना मारासिनेनु ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

सुश्री रोक्साना ने कहा है कि जोकोविच को वैक्सीन अनिवार्यता के बिना भी फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी जाएगी। जोकोविच ऑस्ट्रेलिया में फिलहाल वैक्सीन अनिवार्यता को लेकर अप्रवासी डिटेंशन सेंटर में हैं। उल्लेखनीय है कि टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने पहले तो जोकोविच को बिना वैक्सीन अनिवार्यता के ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की अनुमति दी थी, लेकिन इस पर कई देशों के आपत्ति जताने के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार को इस पूरे मामले में कड़ा निर्णय लेना पड़ा।

फ्रांस की खेल मंत्री ने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई सरकार से उलट फैसला लेते हुए कहा, “ जोकोविच अगर किसी बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना चाहेंगे तो उन्हें विशेष अनुमति के साथ फ्रांस में प्रवेश की इजाजत होगी। एक खिलाड़ी जिसने वैक्सीन नहीं लगवाई है, वह भी उस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का हकदार हैं, क्योंकि टूर्नामेंट में कड़े बायो-बबल में रहकर भाग लेना होता है। ”

उल्लेखनीय है कि जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद मई-जून में फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट खेला जाना है। जोकोविच काफी से वैक्सीन की स्थिति को लेकर विवाद में रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ओपन के लिए ऑस्ट्रेलिया आने से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया द्वारा उन्हें विशेष चिकित्सा छूट दिए जाने की जानकारी दी थी, लेकिन उनके ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलिया सीमा बल (एबीएफ) ने जोकोविच का वीजा रद्द करते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया से वापस सर्बिया भेजने का फैसला किया है, जबकि जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया सरकार के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी है।

Related Articles

Back to top button