स्पोर्ट्स डेस्क : दुनिया के नंबर वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन के सेमीफाइनल मैच में कनाड़ा के डेनिस शापोवालोव को 7-6 (7/3), 7-5, 7-5 से मात देकर फाइनल में जगह बनायीं. जोकोविच विम्बलडन में सातवीं बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं और उनके करियर का ये 30वां ग्रैडस्लैम फाइनल होगा.
फाइनल में जोकोविच का मैच इटली के मैटियो बेरेटिनी से होगा. जोकोविच विम्बलडन फाइनल जीतते हैं तो ये उनके करियर का 20वां ग्रैंडस्लैम होगा और वो रोजर फेडरर और राफेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
पूरे मैच में शापोवालोव पर हावी रहे जोकोविच ने तीन सेट में ही मैच जीता. फाइनल में जोकोविच का मैच मैटियो बेरेटिनी से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल मैच में ह्यूबर्ट हरकाज को मात देकर विम्बलडन के फाइनल में पहली बार अपनी जगह बनाई.
ये भी पढ़े : विम्बलडन फाइनल में जगह बनाकर बेरेटिनी ने बनाया ये रिकॉर्ड
बेरेटिनी इटली की ओर से विम्बलडन फाइनल तक का सफर तय करने वाले पहले प्लेयर है. डिफेंडिंग विजेता नोवाक जोकोविच ने इस वर्ष हुए फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था.
Different year, same man into the final.#Wimbledon | @DjokerNole pic.twitter.com/LMpt90T53S
— Wimbledon (@Wimbledon) July 9, 2021