जोकोविच ने इसलिए प्रदर्शनी मैच से नाम लिया वापस लेकिन फिर कोर्ट में उतरे
स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिये दुनिया के नंबर एक टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच इन दिनों एडिलेड में हैं और अपना आइसोलेशन पीरियड पूरा कर रहे है. उन्हें शुक्रवार को एडिलेड में एक प्रदर्शनी मैच खेलना था जिसमे दुनिया के शीर्ष प्लेयर खेलने वाले थे. जोकोविच को यहाँ जैनिक सिनर के साथ मैच खेलना था. ये मैच एडिलेड के मेमोरियल ड्राइव टेनिस क्लब में 4000 दर्शकों के सामने होना था.
हालांकि मैच से ठीक पहले जोकोविच ने हाथ में सूजन के चलते अपना नाम वापस लिया और कोर्ट में उतरने से पहले ही उन्होंने खेलने से मना कर दिया. इसके बाद उनके हमवतन फिलिप क्राजिनोविच ने इस मैच में भाग लिया. हालांकि क्राजिनोविच के पहला सेट जीतने के बाद मैदान पर उतरे जोकोविच ने बाकी के दोनों सेट में इटालियन युवा सिनर को 6-3, 6-3 से हराया.
मुकाबले के बाद जोकोविच ने बोला कि, कोर्ट में शुरुआत से नहीं उतरने के लिए मैं माफी मांगता हूं. मुझे अपने फिजियो से कुछ उपचार करवाना था क्योंकि मैं पिछले दो दिन से अच्छा महसूस नहीं कर रहा था.
जोकोविच ने ये भी बोला कि वो 14 दिन के आइसोलेशन के खत्म होने का जश्न मनाने के लिये पार्क में टहलने गए थे. जोकोविच ने अपनी चोट को लेकर बोला कि हम एक पेशेवर प्लेयर हैं और हमें पिछले कई वर्षों से दर्द के बावजूद खेलते रहे हैं. ऐसे में ये मायने रखता है कि हम दर्द को बर्दाश्त करते हुए खेल सकते हैं या नहीं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos