राज्यराष्ट्रीय

बाल-बाल बचे DK शिवकुमार, हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

बेंगलुरु: कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एक हवाईअड्डे पर मंगलवार दोपहर को आपात स्थिति में उतारा गया. दरअसल, हेलीकॉप्टर के कॉकपिट की खिड़की से एक पतंग (चीस) टकरा गई थी. इसके बाद उसे आपात स्थिति में उतारा गया. कांग्रेस नेता कोलार जिले के मुलबगल में एक जनसभा में शामिल होने जा रहे थे.

शिवकुमार के करीबी सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने बेंगलुरु में जाक्कुर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी लेकिन एक पतंग उससे टकरा गई. इसके कारण कॉकपिट का शीशा टूट गया और हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा. हेलीकॉप्टर में शिवकुमार और पायलट के साथ एक कन्नड़ समाचार चैनल के पत्रकार भी थे, जो उनका इंटरव्यू ले रहे थे. सूत्रों ने बताया कि शिवकुमार समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का है. जब दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ तो कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता के आंखों में आतंकियों के मर जाने की खबर सुनकर आंसू आ गए थे. जब सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक हुई तो कांग्रेस ने देश की सेनाओं के सामर्थ्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी वारंटी खो दी है, कांग्रेस की वारंटी खत्म हो चुकी है, कांग्रेस की विश्वसनीयता खो चुकी है. ऐसे में बिना वारंटी वाली कांग्रेस की गारंटी भी उतनी ही झूठी है और झूठी गारंटियों का कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत पुराना है.

पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस दोनों से सावधान रहना है. कांग्रेस और जेडीएस दिखावे के लिए दो दल हैं, लेकिन दिल से और अपनी करतूतों से ये दोनों एक ही हैं. ये दोनों परिवारवादी हैं, दोनों भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं और दोनों समाज को बांटने की राजनीति करते हैं. इन दोनों दलों की प्राथमिकता कर्नाटक का विकास नहीं है.

Related Articles

Back to top button