DM का नोएडा के मॉल में हार्ट फेल, मौके पर हुई मौत
एजेंसी/ नोएडा
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट के पद पर तैनात आईएएस अक्षत गुप्ता (39 साल) की रविवार को जीआईपी मॉल में खाना खाने के दौरान हार्ट फेल से मौत हो गई। अक्षत गुप्ता 2006 बैच के आईएएस अफसर थे। अक्षत अपनी आईपीएस पत्नी के साथ छुट्टी लेकर शनिवार को ही पैरंट्स के पास यहां आए थे।
खाना खाते समय उल्टियां होने पर उनकी आईपीएस पत्नी रिद्म सिंह उन्हें कैलाश अस्पताल ले गई। वहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अक्षत के दो बेटे हैं और उनका परिवार नोएडा सेक्टर-27 में रहता है।
अक्षत की तीन बहनें हैं। उनकी बड़ी बहन रूली अग्रवाल जयपुर में इनकम टैक्स कमिश्नर हैं, दूसरी बहन राखी भंडारी दिल्ली में संयुक्त सचिव (गृह) और तीसरी बहन राशि जिंदल विश्व बैंक में बड़े पद पर तैनात हैं। उनके पिता वी.के. गुप्ता रिटायर्ड आईआरएस अफसर हैं जबकि तीनों बहनोई भी आईएएस हैं।
अक्षत की शादी आईपीएस रिद्म अग्रवाल से हुई थी। अक्षथ के दो बेटे शाश्वत गुप्ता (6) और शिखर गुप्ता (4) हैं। अक्षत गुप्ता पिछले कुछ दिनों तक गढवाल मंडल विकास निगम में एमडी के पद पर तैनात थे और बीती 30 मई को ही उनका तबादला ऊधमसिंह नगर के डीएम के पद पर हुआ था। उनकी पत्नी रिद्म अग्रवाल इन दिनों उत्तराखंड में पीएसी की 31वीं वाहिनी में तैनात है।
बच्चों की गर्मी की छुट्टियां होने पर उन्होंने कुछ दिन पहले ही उन्हें नोएडा भेज दिया था। जबकि दोनों पति-पत्नी दो दिन की छुट्टी लेकर पैरंट्स के साथ वक्त बिताने के लिए शनिवार शाम नोएडा पहुंचे थे।
उन्हें सोमवार को वापस उत्तराखंड के लिए निकलना था। तभी यह हादसा हो गया और हंसता खेलता परिवार बिखरकर रह गया। घटना की सूचना मिलने के बाद से उनके घर में मिलने- जुलने वालों का तांता लगा हुआ था। जो भी आता, वो सौम्य स्वभाव वाले अक्षत गुप्ता के अकस्मात देहांत पर भावुक हो रहा था।
क्या कहते हैं फैमिली डॉक्टर
अक्षत गुप्ता के फैमिली डॉक्टर वरुण भार्गव ने कहा कि इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक की घटनाएं हैरान तो करती हैं, लेकिन लाइफस्टाइल में बदलाव की वजह से ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पहले भी इससे ज्यादा छोटी उम्र के लोगों को हार्ट अटैक के कई केस सामने आए हैं। ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए हमें रोजाना सुबह वक्त से उठकर व्यायाम जरूर करना चाहिए और ज्यादा तली भुनी चीजों से बचना चाहिए।