डीएम व एसपी ने कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया मनोबल
फतेहपुर, बाराबंकी: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को डीएम व एसपी सहित आला अफसरों के साथ कस्बे क्षेत्र का निरीक्षण किया और करोना योद्धाओं को अंग वस्त्र देकर बढ़ाया मनोबल।
मालूम हो जनपदीय निरीक्षण के तहत तहसील क्षेत्र व कस्बा फतेहपुर में डीएम आदर्श सिंह व एसपी अरविंद चतुर्वेदी ने कस्बा क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों का हालचाल जाना और ड्यूटी पर तैनात कोरोना योद्धाओ का मनोबल बढ़ाते हुए कहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दिन रात एक करके जो जनता को महामारी से बचाने व लाक डाउन का पालन कराने का कार्य किया है वह काबिले तारीफ है आप जैसे नौजवान स्थानीय क्षेत्र में जनता के बीच आपसी सामंजस्य बनाते हुए हमारे जनपद को गौरवान्वित कर रहे हैं वह बहुत ही प्रशंसनीय है कस्बे में मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को अंग वस्त्र देखकर उनका उत्साहवर्धन भी किया वहीं पर भ्रमण करते हुए कस्बा सूरतगंज पहुंचकर डीएम व एसपी ने बैंक आफ इंडिया व खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर ब्लॉक परिसर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान गंदगी का अंबार देखते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जहां कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी ने हम लोगों को घेर रखा है वहीं पर आप लोगों को की उदासीनता के चलते इस गंदगी से संक्रामक रोग बढ़ेंगे इस पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कराते हुए साफ सफाई पर समुचित ध्यान दें इसी कड़ी में सूरतगंज पुलिस चौकी के साथ साथ बाराबंकी सीतापुर बॉर्डर का भी औचक निरीक्षण किया।
मौके पर मौजूद फतेहपुर क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार वर्मा वह थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह कोतवाली मोहम्मदपुर खाला के मनोज शर्मा पुलिस टीम के साथ ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे|