यूपीएससी परीक्षा केंद्रों का जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने किया औचक निरीक्षण
लखनऊ: यूपीएससी परीक्षा केंद्रों का जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने किया औचक निरीक्षण। उन्होंने परीक्षा को कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन कराते हुए संपन्न कराने के दिए निर्देश साथ ही कोविड-19 के नियमों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त इस बात को भी चेताया।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने सेंटेनियर इंटर कॉलेज गोलागंज, शिया इंटर कॉलेज और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अलीगंज परीक्षा केंद्रों पर अचानक पहुंचे कर वहां की व्यवस्था का पूरा जायजा लिया।
आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सर्विसेज के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन आज देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में (सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 तक ) निर्धारित है जिसमें से पहली पाली की परीक्षा पूरी सतर्कता के साथ पूरी हो गई। परीक्षा देश के विभिन्न शहरों में 2,569 केंद्रों पर हो रही है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।