पौड़ी : आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विधानसभा चौबट्टाखाल के अन्तर्गत विकासखण्ड एकेश्वर के पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ से पंजीकृत मतदाताओं एवं नए वोटर की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया घर-घर जाकर नए मतदाताओं का फॉर्म 06 भरवाकर उनके नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने राजस्व उप निरीक्षक तथा बीएलओ को निर्देशित किया कि 80 वर्ष की से अधिक आयु के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर फॉर्म-12डी भरवाना सुनिश्चित करें। कहा कि सभी बूथों के बाहर बूथ संख्या व नाम लिखना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बीएलओ से फॉर्म-06 व फॉर्म-07 की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि मतदान स्थल पर राजनैतिक दल से सम्बंधित नाम, चिन्ह हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी बूथों पर बीएलओ की सहायता के लिए ग्राम प्रहरी तैनात रहेंगे। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि बीएलओ व सुपर वाइजरों का प्रशिक्षण करवाएँ, जिसमे दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को पोस्टल की जानकारी देना सुनिश्चित करें। इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय रिंगवाड़ी की बीएलओ बिरा देवी ने क्षेत्र बड़ा होने की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने विकासखण्ड एकेश्वर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाठीसैण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटियालना, जनता इन्टर कॉलेज सुराडडांग, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रिंगवाड़ी, नौगांवखाल, राजकीय इन्टर कॉलेज चौबट्टाखाल तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुराड पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि मतदेय स्थलों में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधानुसार आवश्यक उपकरण एवं रेम्प की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों पर विद्युत, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई को दूरस्थ करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जो बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता मतदान स्थल पर पहुंचने में असमर्थ हैं, उन्हें घर में ही बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवाया जाएगा।
उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि अपने बूथ पर 18 व 19 वर्ष के पंजीकृत मतदाताओं की जानकारी अवश्य रखे और जल्द से जल्द नए वोटरों का नाम जोड़ना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जिन बूथों में व्यवस्था पूरी है, उनकी लिस्ट बनाकर प्रस्तुत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने वर्तमान में शादी तथा मृत्यु हो चुके व्यक्तियों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिनकी शादी हो चुकी है उनका नाम निर्वाचन नामावली में दर्ज कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संदीप कुमार, कानूनगो चौबट्टाखाल प्रेम सिंह रावत, राजस्व उपनिरीक्षक रिंकज रावत, दिनेश डोबरियाल सहित अन्य उपस्थित थे।